देहरादून, 6 फरवरी: भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने राजधानी देहरादून स्थित ई-विधानसभा में आयोजित पेपरलेस बजट सत्र को स्वागत योग्य कदम बताया है। उन्होंने कहा कि केंद्र की तर्ज पर उत्तराखंड सरकार भी विकासोन्मुख एवं जनकल्याणकारी बजट प्रस्तुत करने जा रही है।
चौहान ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि विकास और आधुनिकीकरण से कांग्रेस का कोई लेना-देना नहीं है। वह हर कार्य को राजनीति के चश्मे से देखती है और बेवजह विरोध करती है। उन्होंने कहा कि राज्य निर्माण से लेकर गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने तक का श्रेय भाजपा को जाता है, और अब भाजपा ही वहां ई-विधानसभा का विकास कर रही है।
उन्होंने कहा कि देहरादून विधानसभा का कामकाज पूरी तरह डिजिटल हो चुका है, और गैरसैंण स्थित विधानसभा को भी डिजिटल उत्तराखंड की दिशा में तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है। जल्द ही गैरसैंण में भी पेपरलेस बजट सत्र आयोजित किया जाएगा।
कांग्रेस पर लगाए आरोप
भाजपा प्रवक्ता ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस को लोकतंत्र के इस सर्वोच्च सदन के आधुनिकीकरण से कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को न राज्य निर्माण से मतलब था, न उसके विकास से, और न ही डिजिटलीकरण जैसी आधुनिक व्यवस्थाओं की चिंता है।
उन्होंने कांग्रेस की नीतियों को अफवाह आधारित बताते हुए कहा कि कांग्रेस के पास विकास को लेकर कोई ठोस नीति नहीं है, और न ही जनता के कल्याण की मंशा। लेकिन प्रदेश की जनता कांग्रेस की नीयत और नीति को भली-भांति समझ चुकी है और उसे नकार चुकी है।
भविष्य में गैरसैंण में पेपरलेस बजट सत्र का आयोजन
चौहान ने कहा कि सरकार जल्द ही गैरसैंण में भी पेपरलेस बजट सत्र आयोजित करेगी। इससे उत्तराखंड के विकास को डिजिटल क्रांति की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जाएगा।