पहलगाम हमले पर पीएम मोदी के संदेश के बाद एकजुट हुआ देश : देहरादून में मन की बात कार्यक्रम के दौरान महेंद्र भट्ट


देहरादून: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने देहरादून कैंट विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 'मन की बात' कार्यक्रम सुना। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन के जरिए पहलगाम हमले पर देशवासियों की भावना को दुनिया भर तक पहुंचा दिया है।

भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री का संदेश स्पष्ट है — अब आतंकवाद और उसके समर्थकों का संपूर्ण नाश तय है। उन्होंने भरोसा जताया कि 140 करोड़ भारतीय प्रधानमंत्री के हर कदम के साथ मजबूती से खड़े हैं और निर्दोषों के हत्यारों को भारतीय सेना द्वारा कठोर दंड दिया जाएगा।

कार्यक्रम की शुरुआत में पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए व्यक्तियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मौन रखा गया। इसके बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए महेंद्र भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश की पीड़ा और आक्रोश को स्वर दिया है, जिससे आतंकियों और उनके आकाओं को स्पष्ट संदेश मिला है।


उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के निर्देशों के बाद उत्तराखंड सरकार भी सक्रिय हो गई है। राज्य में रहने वाले पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान कर उन्हें वापस भेजने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। उन्होंने कहा कि इस कार्य में सभी नागरिकों को प्रशासन का सहयोग करना चाहिए, और जो व्यक्ति इस प्रक्रिया से बचने की कोशिश करेंगे, उन पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह कार्यक्रम देहरादून कैंट विधानसभा के मां नंदा देवी मंडल के यमुना कॉलोनी स्थित बूथ संख्या 123 में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय विधायक सविता कपूर, मंडल अध्यक्ष सुमित पांडे समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।

'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए प्रधानमंत्री द्वारा देशवासियों को दिया गया संदेश कार्यकर्ताओं में जोश और एकजुटता का भाव पैदा करता दिखाई दिया।


Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post