उत्तराखंड युवा कांग्रेस की कार्यकारिणी बैठक में संगठन को मजबूत करने पर जोर


देहरादून: उत्तराखंड युवा कांग्रेस की कार्यकारिणी बैठक का आयोजन देहरादून में किया गया, जिसमें संगठन के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई। इस बैठक में भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अलावरु विशेष रूप से उपस्थित रहे।

बैठक में हाल ही में संपन्न नगर निकाय चुनावों के परिणामों की समीक्षा की गई, जिसमें युवा कांग्रेस के कई पदाधिकारियों ने जीत दर्ज की। इस दौरान विजयी प्रत्याशियों ने अपने चुनावी अनुभव साझा किए। एमडीडीए वार्ड, देहरादून से विजयी प्रत्याशी रॉबिन त्यागी ने बताया कि चुनावी प्रक्रिया के दौरान कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा, लेकिन जनता के समर्थन से उन्होंने जीत हासिल की। इसी तरह, मोहम्मद वसीम, नवीन रामोला और सौरभ भेड़ ने भी अपने चुनावी सफर और संघर्षों की चर्चा की।
बैठक के दौरान उत्तराखंड युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने सभी विजयी प्रत्याशियों को बधाई दी और संगठन को और मजबूत करने पर जोर दिया। इस अवसर पर भारतीय युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव ईशिता शेडा ने प्रचार रणनीतियों और सोशल मीडिया के प्रभावी उपयोग पर चर्चा की।

संगठन की मजबूती को लेकर प्रदेश उपाध्यक्ष वीनीत भट्ट और प्रभारी शिवी चौहान ने कार्यकर्ताओं को जमीनी स्तर पर सक्रिय रहने और IYC ऐप पर नियमित रूप से डेटा अपडेट करने की जरूरत पर जोर दिया।

इस बैठक में प्रदेशभर से युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और संगठन को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया।


Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post