देहरादून: उत्तराखंड में हाल ही में संपन्न नगर निकाय चुनावों के बाद नवनिर्वाचित महापौरों, नगरपालिका अध्यक्षों, नगर पंचायत अध्यक्षों और पार्षदों ने अपने पद की शपथ ग्रहण की। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने सभी जनप्रतिनिधियों को बधाई दी और जनता को शुभकामनाएं देते हुए विश्वास जताया कि अब शहरों में विकास की गति और तेज होगी।
भट्ट ने कहा कि जनता ने अपनी जिम्मेदारी निभाई है, अब सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों की बारी है कि वे एकजुट होकर शहरों को विकसित और समृद्ध बनाने की दिशा में कार्य करें। उन्होंने सभी दलों के जनप्रतिनिधियों से राजनीति से ऊपर उठकर नागरिक सुविधाओं, स्वच्छता, यातायात और पर्यावरण प्रबंधन को प्राथमिकता देने की अपील की।
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि डबल इंजन सरकार के साथ अब निकायों में तीसरा इंजन जुड़ गया है, जिससे शहरी विकास की रफ्तार और बढ़ेगी। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से जनसहयोग से मिलकर कार्य करने का आह्वान किया ताकि उत्तराखंड के शहरों को पूर्णत: विकसित बनाया जा सके।