भारत रत्न और संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) द्वारा देशभर के विभिन्न जिलों में संगोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा। इन संगोष्ठियों का उद्देश्य बाबा साहब के योगदान और उनके व्यक्तित्व को रेखांकित करना है। इन कार्यक्रमों में पार्टी के राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व के प्रमुख नेता शिरकत करेंगे और संबोधित करेंगे।
भा.ज.पा. के राष्ट्रीय महासचिव श्री तरूण चुघ और प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा 23 अप्रैल को भोपाल में आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में भारत सरकार के मंत्री, पार्टी के राष्ट्रीय और प्रदेश पदाधिकारी, विधायक, सांसद तथा जनप्रतिनिधि भी भाग लेंगे।
संगोष्ठियों का आयोजन प्रदेश के विभिन्न जिलों में 23, 24 और 25 अप्रैल को किया जाएगा। 23 अप्रैल को केन्द्रीय मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार दमोह, महाराष्ट्र के सह प्रभारी श्री जयभान सिंह पवैया ग्वालियर ग्रामीण, प्रदेश के मंत्री श्री प्रहलाद पटेल नरसिंहपुर और अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालसिंह आर्य शिवपुरी में संगोष्ठी को संबोधित करेंगे।
24 अप्रैल को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केन्द्रीय मंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल ग्वालियर नगर में, जबकि श्रीमती रक्षा खडसे उज्जैन नगर में आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करेंगी। पार्टी के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह जबलपुर में, उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ला शहडोल में और प्रदेश मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय सतना में संगोष्ठी में शामिल होंगे।
25 अप्रैल को भाजपा संसदीय बोर्ड के सदस्य डॉ. सत्यनारायण जटिया शाजापुर, प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा कटनी, प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह विदिशा, उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा रतलाम में संगोष्ठी को संबोधित करेंगे। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री श्री दिनेश शर्मा सागर नगर में और पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते छिंदवाड़ा में आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करेंगे।
इस दौरान कार्यक्रमों में कई प्रमुख नेता भाग लेंगे और बाबा साहब के योगदान को याद करते हुए उनके विचारों और आदर्शों पर चर्चा करेंगे।