देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने भाजपा पर गैरसैंण में विधानसभा सत्र ना बुलाने का आरोप लगाते हुए इसे लोकतंत्र का अपमान करार दिया है। उन्होंने दावा किया कि हाल ही में हुए नगर पालिका चुनावों में गैरसैंण में मिली हार के बाद भाजपा ने वहां सत्र न बुलाकर बदले की भावना से काम किया है।
धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि जब पहले से यह तय था कि विधानसभा सत्र गैरसैंण में होगा, तो अब इसे पेपरलेस सत्र की तैयारी का बहाना बनाकर टालना लापरवाही का संकेत देता है। उन्होंने इसे भाजपा की गैरसैंण न जाने की "शर्मनाक बहाना" करार दिया और कहा कि सरकार का देहरादून मोह अभी भी खत्म नहीं हुआ है।
उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने के फैसले को व्यवहारिक रूप से लागू नहीं किया है। प्रताप ने नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा से मांग की कि कांग्रेस को कम से कम एक दिन के लिए देहरादून में विधानसभा सत्र का बहिष्कार करना चाहिए ताकि राज्य के पहाड़ी इलाकों में यह संदेश जाए कि उनकी भावनाओं का अपमान किया जा रहा है।