बंजारावाला में संगीतमय सुंदर कांड का भव्य आयोजन, भक्त हुए मंत्रमुग्ध



देहरादून: बंजारावाला में आयोजित सुंदर कांड पाठ के दौरान प्रसिद्ध राम कथा वाचक अजय याग्निक के संगीतमयी पाठ ने श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। भक्तगण भजनों की धुन पर झूम उठे और आयोजन स्थल भक्तिमय माहौल से गूंज उठा। इस कार्यक्रम का आयोजन भागवत कथा मर्मज्ञ आचार्य डॉ. शशांक शेखर द्वारा किया गया था।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने इस अवसर पर आचार्य शशांक शेखर को शुभकामनाएं दीं और कहा कि उन्होंने अपने गृह प्रवेश कार्यक्रम में एक प्रतिष्ठित राम कथा वाचक को आमंत्रित कर हनुमान जी की भक्ति का विशेष आह्वान किया है। उन्होंने रामचरितमानस में सुंदर कांड के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यह अध्याय हनुमान जी की बुद्धि, बल और राम कार्य के प्रति उनकी अटूट निष्ठा का प्रतीक है।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विशेष कार्याधिकारी किशोर भट्ट ने भी अजय याग्निक का स्वागत किया। इसके अलावा, पूर्व धर्म अधिकारी बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के आचार्य जगदंबा प्रसाद सती, पूर्व प्रधानाचार्य शिवनाथ संस्कृत महाविद्यालय के आचार्य सूर्य मोहन भट्ट, आचार्य महीधर प्रसाद चमोली, आचार्य विजेंद्र प्रसाद ममगाईं, आचार्य वाचस्पति डिमरी, श्रीमती सुशीला गुंसोला, राजेंद्र गुंसोला और श्रीमती कंचन गुंसोला भी उपस्थित रहे।

आचार्य शशांक शेखर ने सभी श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम के समापन पर भक्तों के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने प्रसाद ग्रहण किया।


Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post