पार्टी स्थापना दिवस और अंबेडकर जयंती के कार्यक्रमों के लिए प्रभारी नियुक्त

 भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आगामी स्थापना दिवस और भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती को व्यापक जनसहभागिता के साथ मनाने की तैयारी कर रही है। इन कार्यक्रमों की सफलता सुनिश्चित करने के लिए पार्टी ने प्रदेश और जिला स्तर पर प्रभारी नियुक्त किए हैं।

स्थापना दिवस की तैयारियां
भाजपा का स्थापना दिवस 6 अप्रैल को विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मनाया जाएगा। पार्टी की प्रदेश स्तरीय बैठक में कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई, जिसमें 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती समेत अन्य संगठनीक गतिविधियों पर भी चर्चा हुई। इन आयोजनों को सफल बनाने के लिए जिला और प्रदेश स्तर पर जिम्मेदारियां तय कर दी गई हैं।


नियुक्त प्रभारियों की सूची
स्थापना दिवस कार्यक्रम के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीकुलदीप कुमार को प्रभारी नियुक्त किया गया है, जबकि कुंदन परिहार, नलिन भट्ट और गुंजन सुखीजा सह-प्रभारी होंगे। वहीं, अंबेडकर जयंती कार्यक्रमों की जिम्मेदारी प्रदेश महामंत्री राजेंद्र बिष्ट को सौंपी गई है, जिनके साथ मुकेश कोली, समीर आर्य और अजीत चौधरी सह-प्रभारी के रूप में सहयोग करेंगे।

इसके अलावा, विभिन्न जिलों में कार्यक्रमों को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए निम्नलिखित जिला प्रभारी नियुक्त किए गए हैं:

  • उत्तरकाशी: मेहरबान सिंह रावत

  • चमोली: विजय कपरवाण

  • रुद्रप्रयाग: बलबीर घुनियाल

  • टिहरी: शैलेंद्र बिष्ट

  • देहरादून ग्रामीण: नेहा जोशी

  • देहरादून महानगर: राकेश गिरी

  • ऋषिकेश: विनय गोयल

  • हरिद्वार: आदित्य चौहान

  • रुड़की: दान सिंह रावत

  • पौड़ी: ऋषि कंडवाल

  • कोटद्वार: नवीन ठाकुर

  • पिथौरागढ़: कुंदन परिहार

  • बागेश्वर: कैलाश शर्मा

  • रानीखेत: गोविंद पिलख्वाल

  • अल्मोड़ा: सुरेश भट्ट

  • चंपावत: वीरेंद्र वल्दिया

  • नैनीताल: राजेश कुमार

  • काशीपुर: पुष्कर सिंह काला

  • उधमसिंह नगर: राकेश नैनवाल

पार्टी स्तर पर बनाई गई इस कार्ययोजना का उद्देश्य सभी कार्यक्रमों को प्रभावी और सुव्यवस्थित तरीके से आयोजित करना है।


Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post