मिलावटखोरी के मामलों पर सरकार सख्त रुख अपनाए हुए है। कुट्टू के आटे में मिलावट का मामला सामने आने के बाद प्रशासन ने तेजी से कार्रवाई करते हुए अब तक दो सप्लायर और एक स्टॉकिस्ट को गिरफ्तार किया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने जानकारी दी कि इस प्रकरण में शामिल लोगों को कानून के दायरे में लाने के लिए सीएम ने कड़े निर्देश जारी किए हैं।
प्रशासन की सक्रियता और कार्रवाई
जिला प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उन दुकानों को सीज कर दिया जहां से संदिग्ध आटा वितरित किया गया था। अस्पताल में भर्ती मरीजों को उचित इलाज उपलब्ध कराया गया है, और अधिकांश मरीज अब स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। चौहान ने बताया कि मुख्यमंत्री ने खुद अस्पताल जाकर प्रभावितों से मुलाकात की और उनके इलाज को लेकर निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस मामले में दोषियों की जवाबदेही तय की जाएगी और वे सजा से बच नहीं पाएंगे।
निजी स्कूलों की मनमानी पर सख्ती
इसके अलावा, चौहान ने निजी स्कूलों द्वारा की जा रही मनमानी को लेकर भी कड़े कदम उठाने की बात कही। उन्होंने बताया कि कुछ बुक स्टोर्स के खिलाफ कार्रवाई की गई है, और जल्द ही शिक्षा विभाग एक टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर जारी करेगा, जिससे अभिभावक अपनी शिकायतें दर्ज करा सकें। शिक्षा मंत्री ने इसके निर्देश दे दिए हैं।
सरकार शिक्षा क्षेत्र में सुधार लाने के लिए नई शिक्षा नीति को लागू कर रही है, जिससे छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बेहतर शैक्षिक माहौल मिल सके।