उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस ने सहकारिता एवं स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत के निवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन एलयूसीसी घोटाले, स्कूलों द्वारा बढ़ाई जा रही फीस, और कुट्टू के आटे में मिलावट के मामलों को लेकर किया गया।
एलयूसीसी घोटाले पर नाराजगी
महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने कहा कि निवेशकों को ठगने वाले लोनी अर्बन मल्टी क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट को-ऑपरेटिव सोसाइटी (एलयूसीसी) के खिलाफ सरकार को सख्त कदम उठाने चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि सोसाइटी का पोर्टल बंद कर निवेशकों के पैसे लौटाने से इनकार करना एक गंभीर मामला है। उनका कहना था कि सरकार को इस पर जवाबदेही तय कर निवेशकों का पैसा वापस दिलाना चाहिए।
कुट्टू के आटे में मिलावट का मुद्दा
रौतेला ने कुट्टू के आटे में मिलावट को लेकर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि हर साल इस तरह की घटनाएं सामने आती हैं, लेकिन इस पर सख्त कार्रवाई नहीं होती। उन्होंने मांग की कि सरकार मिलावटखोरी को रोकने के लिए कड़ी जांच करे और दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए।
स्कूल फीस वृद्धि पर आपत्ति
महिला कांग्रेस ने स्कूलों द्वारा मनमाने ढंग से बढ़ाई जा रही फीस को लेकर भी विरोध दर्ज कराया। रौतेला ने कहा कि लगातार फीस वृद्धि से अभिभावकों पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है, खासकर उन परिवारों के लिए जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि स्कूल प्रबंधन बुकसेलरों से अनुचित लाभ ले रहे हैं, जिससे किताबों की कीमतें भी बढ़ रही हैं।
इस प्रदर्शन में महिला कांग्रेस की वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशा मनोरमा शर्मा, महामंत्री निधि नेगी, अनुराधा तिवारी, पुष्पा पंवार सहित कई महिलाएं शामिल रहीं।