उत्तराखंड क्रांति दल ने कार्यकर्ताओं के शोषण पर जताई चिंता, सर्वदलीय बैठक बुलाने की घोषणा



उत्तराखंड क्रांति दल (उक्रांद) के केंद्रीय उपाध्यक्ष जयप्रकाश उपाध्याय ने प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि पार्टी अपने कार्यकर्ताओं के शोषण को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने उत्तराखंड राज्य के निर्माण में सभी वर्गों की भागीदारी को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल ने हमेशा समानता और न्याय की नीति को प्राथमिकता दी है।

कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की निंदा
जयप्रकाश उपाध्याय ने हाल ही में हुई एक घटना का जिक्र करते हुए बताया कि होटल कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर उक्रांद के दो नेता, आशुतोष नेगी और आशीष नेगी, वार्ता के लिए एक होटल गए थे, लेकिन होटल मालिकों ने उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज करा दिए। उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि यदि कोई समस्या थी, तो संवाद के माध्यम से समाधान निकाला जा सकता था।

उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों के विकास की मांग
उन्होंने कहा कि राज्य बनने के बाद भी पहाड़ी क्षेत्रों के कई हिस्से विकास से वंचित हैं। उक्रांद ने हमेशा सभी वर्गों और क्षेत्रों के हितों की रक्षा के लिए संघर्ष किया है और आगे भी करता रहेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि पार्टी किसी भी प्रकार की विभाजनकारी राजनीति में विश्वास नहीं रखती और सभी समुदायों के लिए समान अवसरों की मांग करती है।

सर्वदलीय बैठक का आह्वान
उक्रांद के केंद्रीय अध्यक्ष पूरन सिंह कैथेट ने मौजूदा हालात को देखते हुए 3 अप्रैल 2025 को होटल द्रोणा में एक सर्वदलीय बैठक बुलाने का निर्णय लिया है। इस बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों, व्यापारी संगठनों, छात्र संगठनों और कर्मचारी संगठनों को आमंत्रित किया जाएगा। बैठक का उद्देश्य उत्तराखंड के भविष्य और 2027 में राज्य में एक स्थिर सरकार के गठन को लेकर विचार-विमर्श करना होगा।

इस पत्रकार वार्ता में वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी लताफत हुसैन, केंद्रीय महामंत्री देवचंद उत्तराखंडी, बृजमोहन सजवान, केंद्रीय संगठन मंत्री अशोक नेगी और प्रवीण चंद रमोला सहित कई अन्य नेता उपस्थित रहे।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post