देहरादून: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग के उत्तराखंड प्रभारी शमीम अल्वी का देहरादून आगमन हुआ, जहां उनका स्वागत उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप और अल्पसंख्यक विभाग के प्रमुख नेता याकूब सिद्दीकी ने किया। शमीम अल्वी राज्य में कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग को सक्रिय और गतिशील बनाने के लिए उत्तराखंड के दौरे पर थे।
इस अवसर पर शमीम अल्वी ने वक्फ कानून में किए जा रहे बदलावों पर ऐतराज जताया और इसे मुसलमानों के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करार दिया। उनका मानना था कि इस तरह के बदलाव से मुसलमानों की आस्था और अधिकारों को नुकसान पहुंच सकता है।
धीरेंद्र प्रताप ने इस मुद्दे पर अपनी बात रखते हुए कहा कि मुसलमान भी इस देश का हिस्सा हैं और देशभर में 20 करोड़ मुसलमानों की अनदेखी करना, जैसा कि बीजेपी सरकार कर रही है, यह उचित नहीं है। उन्होंने मुस्लिम समुदाय के अधिकारों की रक्षा की आवश्यकता पर जोर दिया।
इस मौके पर रुड़की अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष मकबूल कुरैशी, मोहम्मद शरीफ बाग, तस्लीम अख्तर, मुख्तार अहमद, हाजी शमशाद, मोहम्मद ताहिर अली, हजीरा मुन्ना और मोहम्मद अखलाक अहमद सहित कई प्रमुख नेता भी उपस्थित थे।