देहरादून: भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) का 55वां स्थापना दिवस देशभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। उत्तराखंड इकाई द्वारा इस अवसर पर देहरादून के नगर निगम टाउन हॉल में "मेधावी छात्र सम्मान समारोह" का आयोजन किया गया, जिसमें सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को और भी रंगारंग बना दिया।
इस आयोजन में देहरादून के 20 से अधिक महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। विभिन्न कॉलेजों के छात्र-छात्राओं को उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों, एनसीसी, एनएसएस और खेलों में योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
सम्मान पाने वाले प्रमुख नामों में साईं कॉलेज की आराधना, गीतांजलि; जीआरडी कॉलेज की साक्षी, आदित्य, हिमानी, गौरव; डॉल्फिन कॉलेज की दिया, अभिषेक, आयुष; मालदेवता कॉलेज के नंदन सिंह गुनिया, रचित, श्वेता; डीबीएस पीजी कॉलेज के अभिनव क़फ़लिया, आदर्श, देवाशीष और डीएवी पीजी कॉलेज की प्राची, अनिशा, प्रसिद्धि, निकिता, तम्मना आदि शामिल रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और नगर पंचायत गैरसैंण के नव-निर्वाचित अध्यक्ष मोहन भंडारी उपस्थित रहे।
एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी, राष्ट्रीय संयोजक प्रदीप सिंह तोमर, प्रदेश उपाध्यक्ष अंजली चमोली, अभय कत्यूरा, उज्ज्वल, प्रदेश सचिव मुकेश बसेड़ा, हरजोत, शुभम रावत, प्रांचल नौनी, पुनीत कुमार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता कार्यक्रम में मौजूद रहे।
एनएसयूआई द्वारा इस अवसर पर संगठन की प्रतिबद्धता को दोहराया गया — जिसमें छात्र हितों की रक्षा, लोकतांत्रिक मूल्यों को बढ़ावा देना, पेपर लीक और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर संघर्ष, छात्रवृत्ति की व्यवस्था और धर्मनिरपेक्षता की भावना को बनाए रखने जैसे विषयों पर सक्रियता का संकल्प लिया गया।
यह आयोजन न केवल एक सांस्कृतिक उत्सव रहा, बल्कि छात्रों के लिए प्रेरणा और प्रोत्साहन का अवसर भी बना।