देहरादून: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने चारधाम यात्रा सीजन को लेकर राज्य सरकार द्वारा किए गए इंतजामों पर संतोष जताया है। उन्होंने कहा कि तीर्थयात्रियों की लगातार बढ़ती संख्या राज्य की आर्थिक स्थिति के लिए सकारात्मक संकेत है और इस बार यात्रा नए रिकॉर्ड बना सकती है। वहीं, उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे यात्रा मार्गों पर सतर्कता बरतते हुए जरूरतमंदों की मदद के लिए तैयार रहें।
भट्ट ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी पार्टी कार्यकर्ता यात्रा मार्गों पर यात्रियों की मदद में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। सड़क बंद होने, ट्रैफिक जाम या किसी आपात स्थिति में सहायता पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश दिए गए हैं। इसके तहत भोजन, पानी, दवाई, संचार और अन्य आवश्यक सेवाएं यात्रियों तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में यात्रा प्रबंधन को लेकर किए गए प्रयासों का सकारात्मक प्रभाव देखने को मिला है। तीर्थयात्रियों की संख्या में इजाफा, सुरक्षा उपायों की सफलता और आपदा प्रबंधन के बेहतर कार्यों को भी उन्होंने इस सफलता का आधार बताया।
वहीं, हेलिकॉप्टर बुकिंग में धांधली के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए भट्ट ने कहा कि यात्रा व्यवस्था को लेकर शंका और अफवाहें फैलाना अनुचित है। उन्होंने कहा कि यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या से साफ है कि व्यवस्थाओं को लेकर लोगों का भरोसा बना हुआ है।
पंचायत चुनावों को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि भले ही अभी चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन पार्टी संगठन तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है। उन्होंने बताया कि स्थापना दिवस और बाबा साहेब की जयंती के अवसर पर प्रदेशभर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इन आयोजनों के माध्यम से नए सदस्यों को जोड़ने और पंचायत चुनावों के लिए कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने पर जोर दिया जा रहा है।
भट्ट ने कहा कि पार्टी का लक्ष्य है कि अधिक से अधिक पंचायत सदस्य, ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष के पदों पर जीत दर्ज की जाए और इसके लिए संगठन स्तर पर कार्य योजना बनाई जा रही है।