देहरादून। पत्रकारों के लिए आयोजित होली मिलन समारोह में रंगों, कविताओं और संगीत की धूम रही। इस आयोजन में उपस्थित पत्रकारों ने पारंपरिक होली गीतों पर नृत्य किया और एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं।
विश्व संवाद केंद्र में आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न मीडिया संस्थानों से जुड़े पत्रकारों ने भाग लिया। उत्तराखंड के प्रांत प्रचारक डॉ. शैलेन्द्र ने समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने कहा कि होली सिर्फ रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि सकारात्मकता, भाईचारे और सामाजिक समरसता का प्रतीक भी है। उन्होंने बताया कि यह पर्व असत्य पर सत्य की विजय और नकारात्मकता से सकारात्मकता की ओर बढ़ने का संदेश देता है।
कार्यक्रम के दौरान कई पत्रकारों और साहित्यकारों ने काव्य पाठ किया, जिसमें वीरेंद्र डंगवाल पार्थ, शाक्त ध्यानी, शैलेन्द्र, चंद्रा स्वामी, अजय जोशी, जसबीर हलदार सहित कई अन्य शामिल रहे।
आरएसएस के विभाग प्रचारक धनंजय ने कहा कि होली समाज में मेल-जोल बढ़ाने का अवसर प्रदान करती है और इसकी परंपरा सभी को जोड़ने का कार्य करती है। प्रांत प्रचार प्रमुख संजय कुमार ने भी सामाजिक एकजुटता पर जोर दिया और कहा कि ऐसे आयोजन संवाद और सद्भाव को बढ़ावा देते हैं।
कार्यक्रम का संचालन प्रांत मीडिया संवाद प्रमुख बलदेव पाराशर ने किया और अंत में विश्व संवाद केंद्र के अध्यक्ष सुरेंद्र मित्तल ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया से जुड़े कई वरिष्ठ पत्रकार और संपादक भी उपस्थित रहे।