भोपाल में पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में भाजपा ने निकाला मशाल जुलूस


भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में भोपाल में आयोजित एक मशाल जुलूस में भाग लिया। इस जुलूस का आयोजन भोपाल जिला भाजपा द्वारा किया गया था, जो न्यू मार्केट स्थित नानके पेट्रोल पंप से शुरू होकर रोशनपुरा चौराहे तक पैदल मार्च के रूप में निकाला गया।

जुलूस के दौरान भाजपा नेताओं ने आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की और रोशनपुरा चौराहे पर दो मिनट का मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने इस हमले को भारत की आत्मा पर हमला करार देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद पर निर्णायक प्रहार किया जाएगा।

श्री विष्णुदत्त शर्मा ने आगे कहा कि आतंकवादियों को अब बख्शा नहीं जाएगा और पूरा देश इस हमले के विरोध में एकजुट है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हमले को भारत की संप्रभुता पर आक्रमण बताया और आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात की।


साथ ही, गृह मंत्री श्री अमित शाह ने कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति की पुष्टि करते हुए पहलगाम हमले को देश की अखंडता पर हमला करार दिया।

मशाल जुलूस में भाजपा के कई अन्य वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए, जिनमें प्रदेश शासन के मंत्री श्री विश्वास सारंग, विधायक श्री रामेश्वर शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती सीमा सिंह, प्रदेश महामंत्री श्री भगवानदास सबनानी, महापौर श्रीमती मालती राय और नगर निगम अध्यक्ष श्री किशन सूर्यवंशी सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

इस आयोजन के माध्यम से भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की और सभी नागरिकों को इस हमले के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post