उत्तराखंड के वरिष्ठ नेता धीरेंद्र प्रताप ने कोटद्वार के पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता सुधांशु थपलियाल के कथित उत्पीड़न पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को संदेश भेजकर कोटद्वार के पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि सुधांशु थपलियाल सामाजिक मुद्दों और शराब माफिया के खिलाफ सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं। ऐसे में यदि किसी भी कारण से उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है, तो इसकी निष्पक्ष जांच आवश्यक है।
उन्होंने आगे कहा कि यदि मामले की उचित जांच नहीं हुई तो विभिन्न संगठनों द्वारा आवाज उठाई जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि वे स्वयं इस मुद्दे को लेकर कोटद्वार जाकर स्थिति का आकलन करेंगे।
यह मामला पत्रकारिता की स्वतंत्रता और सामाजिक कार्यकर्ताओं की सुरक्षा से जुड़ा होने के कारण व्यापक रूप से चर्चा में है। इस पर प्रशासन की ओर से क्या कदम उठाए जाएंगे, यह देखने वाली बात होगी।