देहरादून – उत्तराखंड विधानसभा में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा पहाड़ के लोगों को अपमानजनक शब्दों से संबोधित करने के विरोध में कांग्रेस ने आक्रोश जताया है। महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. जसविंदर सिंह गोगी के नेतृत्व में एश्ले चौक पर प्रेमचंद अग्रवाल का पुतला दहन किया गया।
डॉ. गोगी ने कहा कि बजट पर बहस के दौरान विपक्षी विधायकों के सवालों पर प्रेमचंद अग्रवाल ने संयम खो दिया और सदन की गरिमा को ठेस पहुंचाते हुए पहाड़ी लोगों के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया, जो अत्यंत निंदनीय है। कांग्रेस पार्टी इस बयान की कड़ी निंदा करती है और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मांग करती है कि वे तत्काल प्रेमचंद अग्रवाल से इस्तीफा लें।
डॉ. गोगी ने आगे कहा कि प्रेमचंद अग्रवाल के शब्द यह दर्शाते हैं कि वह पहाड़ी जनता के प्रति कितनी नफरत रखते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा हमेशा बांटने की राजनीति करती आई है और आज भी प्रदेश को विभाजित कर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने का काम कर रही है।
भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप
डॉ. गोगी ने कहा कि भाजपा सरकार जनता के जनविरोधी फैसलों के कारण कटघरे में खड़ी है, जिनमें
स्मार्ट प्रीपेड मीटर
समान नागरिक संहिता (UCC)
लिव-इन रिलेशनशिप पर कानून
जैसे मुद्दों को लेकर जनता सड़कों पर विरोध कर रही है। इन महत्वपूर्ण विषयों से ध्यान भटकाने के लिए प्रेमचंद अग्रवाल जानबूझकर विवादित बयानबाजी कर रहे हैं।
डॉ. गोगी ने चेतावनी दी कि यदि मुख्यमंत्री धामी ने प्रेमचंद अग्रवाल का इस्तीफा नहीं लिया, तो कांग्रेस का हर कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर विरोध करेगा।