देहरादून। पुलवामा हमले के बाद आतंकवादियों से लोहा लेते हुए 18 फरवरी 2019 को शहीद हुए आरआर 55 के मेजर विभूति शंकर डोंडियाल की छठी बरसी पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व देवभूमि मानव संस्थान विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना उनके निवास पहुंचे और शहीद के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। साथ ही, शहीद की माता श्रीमती सरोज डोंडियाल को शाल पहनाकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान श्री धस्माना ने घोषणा की कि शहीद मेजर विभूति शंकर डोंडियाल और शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट के बलिदान को स्मरणीय बनाए रखने के लिए हर वर्ष 14 से 18 फरवरी तक देहरादून में पांच दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलवामा आतंकवादी हमला देश की संप्रभुता पर एक गंभीर चुनौती थी, जिसमें 42 वीर जवानों ने अपनी शहादत दी।
उन्होंने बताया कि पुलवामा हमले के बाद 16 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के नौशेरा में तैनात मेजर चित्रेश बिष्ट और 18 फरवरी को पुलवामा में तैनात मेजर विभूति शंकर डोंडियाल आतंकवादियों के खिलाफ अलग-अलग अभियानों में वीरगति को प्राप्त हुए। इन दोनों वीर जवानों के बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा।
इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में श्री उदयवीर सिंह पंवार, श्री अनुज दत्त शर्मा, श्रीमती सरोज डोंडियाल, श्री जगदीश प्रसाद डोंडियाल, श्री सुशील मियां सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।