हरिद्वार। उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने हरिद्वार पुलिस द्वारा विधायकों से पैसे लेकर मंत्री बनाने की कोशिश करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी पर प्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटनाएं जनप्रतिनिधियों की छवि धूमिल करने के लिए होती हैं, लेकिन हरिद्वार पुलिस की तत्परता से ऐसा होने से रोका गया।
धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि राजनीतिक व्यक्तियों को बदनाम करने की साजिशें लगातार होती रहती हैं, लेकिन इस मामले में विधायकों की साख सुरक्षित रही, जिसके लिए पुलिस सराहना की पात्र है। उन्होंने यह भी कहा कि अन्य राज्यों की तरह उत्तराखंड में भी ऐसी खरीद-फरोख्त का भंडाफोड़ होना यह दर्शाता है कि जनप्रतिनिधियों को सतर्क रहना होगा।
उन्होंने विधायकों को भी बधाई दी कि उन्होंने समय रहते इस मामले को उजागर किया, जिससे किसी भी राजनीतिक दल के जनप्रतिनिधियों की छवि खराब होने से बच गई।