देहरादून। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल एक आपत्तिजनक वीडियो के खिलाफ पार्टी कार्यकर्ताओं ने राज्यभर में विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने इसे अशोभनीय और हिंसा को बढ़ावा देने वाला करार देते हुए ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि इस वीडियो को लेकर जनता में रोष है और इसे अराजकता फैलाने की कोशिश बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य के विभिन्न जिलों में कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए अराजक प्रवृत्तियों के खिलाफ नाराजगी जाहिर की।
उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एक सरल और संवेदनशील व्यक्ति हैं और पहले भी उनके बयानों को लेकर भ्रम फैलाने की कोशिशें की गई हैं। चौहान ने कहा कि सोशल मीडिया के दुरुपयोग से किसी की छवि खराब करने या भड़काने की प्रवृत्ति को रोका जाना चाहिए। उन्होंने इस मामले को सरकार द्वारा संज्ञान में लिए जाने की बात कही और कानूनी कार्रवाई की उम्मीद जताई।
चौहान ने आम लोगों से भी अपील की कि वे सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाली भ्रामक और भड़काऊ सामग्री से सतर्क रहें और ऐसी गतिविधियों को बढ़ावा न दें। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की आलोचना मर्यादा के दायरे में रहकर की जानी चाहिए, ताकि लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा हो सके।