भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने नवनिर्वाचित जिला अध्यक्षों को दी बधाई

देहरादून। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने संगठन चुनाव प्रक्रिया के तहत चयनित सभी जिला अध्यक्षों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि नवनिर्वाचित अध्यक्षों के नेतृत्व में पार्टी संगठन को और मजबूती मिलेगी।

प्रदेश अध्यक्ष ने संगठन चुनाव के इस महत्वपूर्ण चरण के नियमानुसार और सहमति से संपन्न होने पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों की सहमति से जिलों में संगठन की कमान सौंपी गई है, और नेतृत्व को सभी नवनिर्वाचित अध्यक्षों की क्षमताओं और अनुभव पर पूरा भरोसा है।


उन्होंने उम्मीद जताई कि सभी नए जिला अध्यक्ष कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय बनाते हुए संगठन को और सशक्त करेंगे। इसके साथ ही, उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेगी।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post