देहरादून: उत्तराखंड की वरिष्ठ राजनीतिज्ञ एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश की 84वीं जयंती के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनके योगदान को स्मरण करते हुए एक नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन भी किया गया।
अमृतसर आई हॉस्पिटल के सहयोग से आयोजित इस नेत्र शिविर में लगभग 80 लोगों की आंखों की जांच की गई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित आम नागरिकों ने शिविर का लाभ उठाया।
कार्यक्रम की शुरुआत में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा ने डॉ. इंदिरा हृदयेश को याद करते हुए कहा कि वह उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड की एक अनुभवी और सम्मानित नेता थीं। उन्होंने कहा कि अपने लंबे संसदीय जीवन में डॉ. हृदयेश ने विधायक, मंत्री और नेता प्रतिपक्ष के रूप में संसदीय मर्यादाओं का पालन करते हुए नई पीढ़ी के लिए मिसाल कायम की।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन सूर्यकांत धस्माना ने उन्हें एक कुशल प्रशासक बताया। उन्होंने कहा कि राज्य की पहली निर्वाचित सरकार में जब डॉ. इंदिरा हृदयेश लोक निर्माण मंत्री थीं, तब उनके नेतृत्व में पूरे राज्य में सड़क नेटवर्क का विस्तार हुआ, जिसका प्रभाव आज भी देखा जा सकता है।
कार्यक्रम में महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला, महानगर अध्यक्ष डॉ. जसविंदर सिंह गोगी, गरिमा मेहरा दसौनी, प्रतिमा सिंह, सुजाता पॉल, विकास नेगी, आनंद सिंह पुंडीर, विनीत भट्ट बंटू, सुलेमान, युद्धवीर पंवार, मधुसूदन सुंदरियाल समेत कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने डॉ. इंदिरा हृदयेश को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके योगदान को याद किया।