देहरादून: देहरादून स्थित दून अस्पताल परिसर में अवैध रूप से बने एक मजार के ध्वस्तीकरण को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने सरकार की कार्रवाई का स्वागत किया है। प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि राज्य सरकार किसी भी तरह की अवैध गतिविधि या डेमोग्राफी परिवर्तन के प्रयासों को सफल नहीं होने देगी।
चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सरकार प्रदेश की सांस्कृतिक पहचान और परंपराओं की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। इससे पहले भी राज्य में 600 से अधिक अवैध धार्मिक अतिक्रमणों और मदरसों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है, जो सरकार की सख्त नीति को दर्शाता है।
उन्होंने बताया कि दून अस्पताल परिसर में स्थित मजार अवैध रूप से संचालित हो रही थी। इसके संबंध में पूर्व में भी कुछ आपराधिक गतिविधियों और आसपास के महिला शिक्षण संस्थानों के साथ जुड़े मामलों में आरोप सामने आ चुके हैं। अस्पताल जैसे महत्वपूर्ण स्थान पर ऐसी गतिविधियों का स्वास्थ्य सेवाओं पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका भी थी। चौहान ने कहा कि जनभावनाओं के सम्मान में की गई इस कार्रवाई का पार्टी समर्थन करती है और भविष्य में भी प्रदेश की शांति एवं सुरक्षा के लिए ऐसे संस्थानों पर कठोर कार्रवाई की आवश्यकता है।
चौहान ने विपक्षी दलों द्वारा अवैध अतिक्रमणों पर कार्रवाई का विरोध करने को निराशाजनक बताया। उन्होंने कहा कि सकारात्मक रुख अपनाते हुए सभी को राज्य के सांस्कृतिक और सामाजिक संतुलन की रक्षा में सहयोग करना चाहिए।
उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश सरकार ने शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य और रोजगार जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति की है और राज्य पर्यटन के क्षेत्र में भी तेजी से आगे बढ़ रहा है। साथ ही, सरकार भू-कानून और लैंड जिहाद जैसी चुनौतियों से निपटने के लिए भी कदम उठा रही है ताकि राज्य की डेमोग्राफिक संरचना को सुरक्षित रखा जा सके।
चौहान ने कहा कि जनहित को ध्यान में रखते हुए ऐसे अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे।