हरिद्वार: जय राम आश्रम के अधिष्ठाता ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी के जन्मदिवस समारोह के अवसर पर कई राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक हस्तियां हरिद्वार में एकत्रित हुईं। इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप और सूर्यकांत धस्माना सहित कई अन्य नेता शामिल हुए।
इसके अलावा, ऋषिकेश से हाल के विधानसभा चुनाव के उम्मीदवार जयेन्द्र रमोला, हरिद्वार और ऋषिकेश की मेयर, हरिद्वार के विधायक मदन कौशिक, मकबूल कुरैशी, डॉ. संजय पालीवाल, सोनी मिश्रा और प्रदीप चौधरी भी इस आयोजन में उपस्थित रहे।
समारोह में देश के कई प्रतिष्ठित संत, व्यापारी, शिक्षक, समाजसेवी और सामाजिक कार्यकर्ता भी शामिल हुए और ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी को जन्मदिवस की शुभकामनाएं दीं।
अपने संबोधन में ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी ने समाज सेवा और शिक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि उनका मुख्य लक्ष्य समाज में शिक्षा को बढ़ावा देना और अच्छे व्यक्तित्वों का निर्माण करना है।
इस भव्य समारोह में सैकड़ों श्रद्धालु और अनुयायी भी मौजूद रहे, जिन्होंने संत ब्रह्मचारी के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की और इस आयोजन का हिस्सा बने।