पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की टिप्पणी पर भाजपा की प्रतिक्रिया, आत्मचिंतन की दी सलाह

 देहरादून: भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के सनातन धर्म को लेकर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे उनका व्यक्तिगत विषय बताया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि इस मुद्दे पर सार्वजनिक बहस के बजाय आत्मविश्लेषण की जरूरत है।

भाजपा की प्रतिक्रिया
चौहान ने कहा कि हरीश रावत एक वरिष्ठ नेता हैं और उन्हें स्वयं पता होगा कि उन्होंने सनातन संस्कृति के संरक्षण और समर्थन में कब और कैसे कार्य किया। उन्होंने कहा कि कई ऐसे अवसर आए जब कांग्रेस पार्टी सनातन धर्म से जुड़े मुद्दों पर स्पष्ट रुख नहीं दिखा पाई।


नीतियों पर सवाल
भाजपा प्रवक्ता ने राज्य में बदलती जनसांख्यिकी, समान नागरिक संहिता (UCC), लैंड जिहाद और लव जिहाद जैसे मुद्दों पर कांग्रेस के रुख पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा सनातन संस्कृति के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध रही है, जबकि कांग्रेस पर तुष्टिकरण की राजनीति करने के आरोप लगते रहे हैं।

मुस्लिम यूनिवर्सिटी और अन्य मुद्दों पर मतभेद
मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा पर मुस्लिम यूनिवर्सिटी को लेकर आरोप लगा रहे हैं, जबकि इसी विषय पर कांग्रेस के एक पदाधिकारी का बयान भी सार्वजनिक हो चुका है, जिसका उस समय कोई विरोध नहीं हुआ।

राजनीतिक बयानबाजी और जनता का रुख
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस को भाजपा पर आरोप लगाने के बजाय अपने आंतरिक मुद्दों पर विचार करना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि जनता कांग्रेस की नीतियों को अच्छी तरह समझ चुकी है, जिसके कारण उसे सत्ता से बाहर होना पड़ा। भाजपा ने यह भी स्पष्ट किया कि वह सनातन संस्कृति के संरक्षण के लिए हमेशा अग्रणी भूमिका में रही है।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post