भारतीय इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का आरोप, अनुराग ठाकुर ने युवाओं को सांस्कृतिक जागरूकता पर दिया जोर


देहरादून/दिल्ली: हिमालयन कल्चरल सेंटर में आयोजित एक कार्यक्रम में हमीरपुर लोकसभा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने भारतीय इतिहास और सांस्कृतिक विरासत को लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि भारत के गौरवशाली इतिहास को एक योजनाबद्ध तरीके से बदला गया और युवाओं को इससे अवगत कराना आवश्यक है।




उन्होंने कहा कि कई पीढ़ियों तक भारतीय इतिहास को तोड़-मरोड़ कर प्रस्तुत किया गया, जिससे वास्तविक नायकों की गाथाओं को छुपाया गया और आक्रांताओं को महिमामंडित किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि यह एक सुनियोजित प्रयास था, जिसके तहत इतिहास को इस तरह से पढ़ाया गया कि भारतीय संस्कृति और सनातन परंपराओं के प्रति हीन भावना उत्पन्न हो।

उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक तथ्यों को सामने लाना और युवाओं को उनकी संस्कृति से जोड़ना सामूहिक जिम्मेदारी है। साथ ही, उन्होंने भारतीय इतिहास से जुड़ी कई घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि भारत अब वैश्विक नेतृत्व की दिशा में बढ़ रहा है और युवाओं को अपने समृद्ध अतीत से प्रेरणा लेकर भविष्य की दिशा तय करनी होगी।

उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में जब भारत प्रगति कर रहा है, तब यह जरूरी है कि इतिहास के प्रति सही दृष्टिकोण अपनाया जाए। अनुराग ठाकुर ने युवाओं से आह्वान किया कि वे भारतीय संस्कृति और इतिहास की सटीक जानकारी हासिल करें और इसे आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाएं।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post