उत्तराखंड कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग की बैठक में डिजिटल रणनीति पर फोकस, संगठन को मजबूत करने का संकल्प


उत्तराखंड कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग द्वारा एक वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश भर से जुड़े सोशल मीडिया पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए। इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश सोशल मीडिया अध्यक्ष विकास नेगी ने की।

बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन को डिजिटल रूप से और अधिक सशक्त बनाना, सोशल मीडिया के प्रभावी उपयोग के ज़रिए जनसंपर्क बढ़ाना और राजनीतिक मुद्दों को जनता के सामने मजबूती से प्रस्तुत करना रहा।

विकास नेगी ने बैठक में कहा कि वर्तमान समय में सोशल मीडिया राजनीतिक संवाद और जनमत निर्माण का सशक्त माध्यम बन चुका है। ऐसे में कांग्रेस की विचारधारा और जनहित के मुद्दों को जिम्मेदारी और रणनीति के साथ डिजिटल मंचों पर उठाना ज़रूरी हो गया है।


बैठक में यह तय किया गया कि सरकार की नीतियों, जनहित के मुद्दों और संगठन की गतिविधियों को सोशल मीडिया पर प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया जाएगा, ताकि जनता से सीधा संवाद स्थापित किया जा सके। इसके साथ ही, जमीनी स्तर पर संगठन की गतिविधियों को डिजिटल प्लेटफॉर्म के ज़रिए अधिक व्यापक रूप से प्रचारित करने पर भी ज़ोर दिया गया।

सदस्यों ने संगठन की डिजिटल उपस्थिति को और सशक्त बनाने के लिए समर्पित और समन्वित प्रयासों की प्रतिबद्धता जताई।

बैठक में प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी सुजा गांधी, कार्यकारी अध्यक्ष मधुसूदन सुंदरयाल, एच.एन. चमोली, शरद चंद शाह, उपाध्यक्ष बलजीत सिंह, राजकुमारी पवार, अविनाश मानी, महासचिव प्रकाश जोशी, रूपेंद्र नेगी, अंकित रस्तोगी, राजकुमार, वीरेंद्र सिंह, रविंद्र टम्टा, विक्की नायर, अमित बोरा समेत कई सोशल मीडिया टीम के सदस्य उपस्थित रहे।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post