पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की तबीयत में सुधार, आईसीयू से जनरल वार्ड में शिफ्ट किए गए

 देहरादून – उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की सेहत में लगातार सुधार हो रहा है। कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं युवा कांग्रेस के प्रभारी राजपाल बिष्ट ने मैक्स अस्पताल पहुंचकर उनका हालचाल जाना।

दोनों नेता अस्पताल में लगभग आधे घंटे तक मौजूद रहे और चिकित्सकों से उनके स्वास्थ्य को लेकर जानकारी प्राप्त की। अस्पताल प्रशासन के अनुसार, पूर्व मुख्यमंत्री को छाती में संक्रमण की समस्या हुई थी, लेकिन अब उनकी स्थिति में काफी सुधार देखने को मिल रहा है। इसी के चलते उन्हें आईसीयू से जनरल वार्ड में स्थानांतरित कर दिया गया है।


डॉक्टरों के एक पैनल ने बताया कि रावत के स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखी जा रही है और उनके संक्रमण में पहले से काफी सुधार हुआ है। कांग्रेस नेताओं ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की और अस्पताल से लौट गए।

गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को कुछ दिन पहले स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी सेहत को लेकर समर्थकों और राजनीतिक हलकों में भी चिंता बनी हुई थी। अब स्वास्थ्य में सुधार की खबर आने के बाद उनके समर्थकों और परिजनों ने राहत की सांस ली है।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post