देहरादून। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की गंगा सम्मान यात्रा को तुष्टिकरण की राजनीति और ध्यान भटकाने का प्रयास करार दिया है। चौहान ने कहा कि कांग्रेस और उनके नेताओं के राजनीतिक कदमों में पाखंड और भ्रम फैलाने का तत्त्व है। उन्होंने आरोप लगाया कि हरीश रावत द्वारा मुख्यमंत्री के रूप में किए गए फैसलों को जनता भूल नहीं सकती।
चौहान ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री रावत के कार्यकाल में गंगा की अविरल धारा को स्क्रैप चैनल यानि नाला घोषित करने का उनका निर्णय अब भी लोगों के मन में ताजा है। उन्होंने यह भी बताया कि रावत के निर्णय से न केवल संत समाज, बल्कि हरिद्वार और उत्तराखंड के लोग भी सहमत नहीं थे। इसके साथ ही चौहान ने यह भी कहा कि रावत ने अपने कार्यकाल में भूमाफियाओं, होटल कारोबारियों और खनन व्यवसायियों को लाभ पहुंचाने के लिए कई विवादास्पद फैसले लिए थे।
चौहान ने यह आरोप भी लगाया कि रावत के नेतृत्व में गंगा के प्रति किए गए असम्मानपूर्ण कृत्य के बाद गंगा सम्मान यात्रा निकालने की कोशिश करना पाखंड है। उनका कहना था कि रावत को यह लगता है कि जनता सब कुछ भूल चुकी है, लेकिन जनता उनके किए गए फैसलों को कभी नहीं भूलेगी।
भाजपा ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के नेतृत्व में प्रदेश में विकास की गति तेज हुई है और जनता ने हमेशा इस सरकार के कार्यों को सराहा है। चौहान ने कहा कि हरदा और कांग्रेस गलतफहमी में हैं और जनता को बरगलाने का असफल प्रयास कर रहे हैं।
यह बयान प्रदेश में राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है, जहां भाजपा और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है।