उत्तराखंड में पाइप्ड नैचुरल गैस और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना पर सवाल

देहरादून। राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने सदन में उत्तराखंड में पाइप्ड नैचुरल गैस (पीएनजी) कनेक्शन और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से जुड़ी जानकारियां मांगीं।

राज्यसभा सत्र के दौरान पूछे गए एक प्रश्न में उन्होंने जानना चाहा कि देश में कितने राज्यों को पाइप्ड नैचुरल गैस-घरेलू (पीएनजी-डी) सुविधा दी गई है और उत्तराखंड में किन क्षेत्रों को इस योजना से जोड़ा गया है। इस पर पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री सुरेश गोपी ने बताया कि पीएनजी कनेक्शन नगर गैस वितरण (सीजीडी) नेटवर्क का हिस्सा हैं और इन्हें अधिकृत कंपनियों द्वारा उनके निर्धारित कार्य योजना के तहत लागू किया जा रहा है।

उत्तराखंड में सीजीडी अवसंरचना के तहत सभी जिलों को कवर करते हुए छह जीए (भौगोलिक क्षेत्र) अधिकृत किए गए हैं, जिनमें से एक उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में फैला हुआ है। राज्य में अब तक हरिद्वार में 17,841, उधम सिंह नगर में 25,269, देहरादून में 32,778 और नैनीताल में 16,373 घरेलू पीएनजी कनेक्शन जोड़े जा चुके हैं। जबकि अन्य पर्वतीय जिलों—पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा और बागेश्वर में पीएनजी कनेक्शन की प्रक्रिया शुरुआती चरण में है।


इसके अलावा, सांसद ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से जुड़ा एक और प्रश्न वित्त मंत्रालय से किया। जवाब में राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने बताया कि उत्तराखंड में अब तक 16,34,438 लोग इस योजना के तहत पंजीकृत हो चुके हैं।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post