देहरादून, 3 फरवरी: उत्तराखंड में पहली बार आयोजित राष्ट्रीय खेलों को लेकर राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी ने कहा कि यह आयोजन राज्य की अंतरराष्ट्रीय पहचान को और मजबूती दे रहा है। उन्होंने दावा किया कि राष्ट्रीय खेलों के ऐतिहासिक और सफल आयोजन से उत्तराखंड अब 'खेलभूमि' के रूप में भी स्थापित हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष इस उपलब्धि को पचा नहीं पा रहा है और झूठे आरोपों के जरिए राज्य की छवि खराब करने की कोशिश कर रहा है।
राष्ट्रीय खेलों से उत्तराखंड को मिला नया आयाम
सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड तेजी से विकास की ओर बढ़ रहा है और यह आयोजन राज्य की साख को और ऊंचा करने का काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि स्पोर्ट्स इकोनॉमी का विकास में अहम योगदान होता है और इन खेलों से राज्य में खेल अवसंरचना मजबूत हुई है, जिससे भविष्य में उत्तराखंड के खिलाड़ी और अधिक अवसर प्राप्त करेंगे।
उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में उत्तराखंड के खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं और उम्मीद जताई कि पदकों की संख्या में भी राज्य की स्थिति मजबूत होगी। इसके अलावा, उत्तराखंड निर्माण की रजत जयंती के अवसर पर इन खेलों का आयोजन राज्य के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।
विपक्ष पर झूठ फैलाने का आरोप
सैनी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस झूठ और भ्रम फैलाकर राज्य की छवि धूमिल करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने अल्मोड़ा में खिलाड़ियों के बीमार होने के दावों को गलत बताया और कहा कि कुछ खिलाड़ियों को मौसम में बदलाव की वजह से दिक्कत हुई थी, जिसे गलत तरीके से प्रचारित किया जा रहा है।
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस हमेशा उत्तराखंड के विकास का विरोध करती आई है। चाहे जी-20 बैठक हो, ऑल वेदर रोड परियोजना हो या पहाड़ों में रेल नेटवर्क का विस्तार, कांग्रेस ने हर विकास कार्य में अड़ंगा लगाने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता और खिलाड़ी राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन के पक्ष में हैं और मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड नए आयाम स्थापित कर रहा है।
This article is based on a press release issued by the Bhartiya Janta Party. While GNN has adapted the content for journalistic clarity and neutrality, the information and views presented originate from the press release. For More info, CLICK HERE.