चौकी इंचार्ज चीला पीड़ित पक्ष से कर रहे दुर्व्यवहार : विकास नेगी

जिला पौड़ी गढ़वाल के ब्लॉक यमकेश्वर के ग्राम गंगाभोगपुर में कुछ समय पहले ही अंकिता भंडारी हत्या कांड जैसी बड़ी घटना हो चुकी है लेकिन पुलिस अभी भी इस छेत्र में लापरवाही बरतने का काम लगातार कर रही है अभी भी लगातार इस छेत्र में बाहरी प्रदेशों से लोग लगातार शराब का सेवन कर छेत्र में बिना रोक टोक के घूम रहे है और छेत्र की जानता के साथ लगातार अभद्र व्यवहार कर रहे है जब इस बात को चील चौकी इंचार्ज को बताया गया तो पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और समन्नीत पंचायत प्रतिनिधियों व जानता के साथ अभद्रता की गई !
जिस कारण ग्राम गंगाभोगपुर के पंचायत प्रतिनिधियों व जनता के साथ चौकी इंचार्ज चीला द्वारा किए जा रहें दुर्व्यवहार के विरुद्ध आईजी गढ़वाल श्री करण नगन्याल जी से मुलाकात कर जल्द से जल्द कार्यवाही की मांग की।
इस दौरान उत्तराखंड कांग्रेस सोशल मीडिया प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी, पूर्व महानगर अध्यक्ष कांग्रेस लाल चंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष प्रधान संगठन, उत्तराखंड प्रदेश बच्चन सिंह बिष्ट, अनिल नेगी उपप्रधान गंगाभोपुर, यसपाल असवाल सामाजिक कार्यकर्ता, संदीप कुमार अध्यक्ष युवक मंगल दल गंगाभोपुर मौजूद रहे ।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post