भोपाल में भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) के प्रदेश प्रवक्ता और मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष श्री सनवर पटेल के नेतृत्व में मुस्लिम समाज ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में एक प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ पुतला दहन किया गया और कलेक्टर कार्यालय में राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया।
कार्यक्रम में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष श्री एम एजाज खान, मोर्चे के जिला अध्यक्ष श्री शहरयार अहमद, जिला वक्फ कमेटी के अध्यक्ष श्री इरशाद अंसारी, श्री असलम इलयास, श्री रमीज कुरैशी और समाज के अन्य प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे।
श्री सनवर पटेल ने इस अवसर पर कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और इस क्षेत्र में हिंदू धर्म के धार्मिक स्थल मौजूद हैं, जिनका कश्मीर के मुसलमानों द्वारा सम्मान किया जाता है। उन्होंने पहलगाम में हिंदुओं पर हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की और इसे संपूर्ण भारतीय मुस्लिम समाज के लिए अत्यंत दुखद बताया।
श्री पटेल ने इस्लाम का उल्लेख करते हुए कहा कि यह धर्म निर्दोषों की हत्या की शिक्षा नहीं देता और ऐसे कायरतापूर्ण हमलों की मुस्लिम समाज में कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि इस हमले से संपूर्ण भारत का मुस्लिम समाज आहत है और प्रदेश भर में मुस्लिम समुदाय ने पाकिस्तान और आतंकवादियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के अंतर्गत, श्री पटेल ने आतंकवाद को शांति और विकास का दुश्मन बताते हुए कहा कि यह हमले मानवता के खिलाफ हैं और इनकी कड़ी निंदा की जानी चाहिए। उन्होंने पाकिस्तान से आतंकवादियों को समर्थन देने का आरोप लगाया और इन आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
इस दुख की घड़ी में उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की और आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने का संकल्प लिया।