देहरादून: धार्मिक पर्यटन को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा लगाए गए आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने उन्हें “सत्य से परे और मनगढ़ंत” करार दिया है। उन्होंने दावा किया कि तीर्थ यात्रियों की बढ़ती संख्या और बेहतर सुविधाएं इन आरोपों को स्वतः खारिज कर देती हैं।
भट्ट ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाओं के चलते अब पवित्र धामों तक की यात्रा पहले की अपेक्षा कहीं अधिक आसान और सुरक्षित हो गई है। ऑल वेदर रोड परियोजना का ज़िक्र करते हुए उन्होंने बताया कि अब भक्तों को इन स्थलों तक पहुंचने में पहले जैसा समय नहीं लगता और यात्रा अधिक सुगम हो गई है।
भाजपा अध्यक्ष के अनुसार, बद्रीनाथ और केदारनाथ जैसे प्रमुख धार्मिक स्थलों पर नागरिक सुविधाओं में ऐतिहासिक सुधार हुआ है। उन्होंने बताया कि जहाँ पहले यात्रा में 10 से 20 लाख श्रद्धालु शामिल होते थे, वहीं अब यह संख्या 55 से 60 लाख तक पहुंच रही है, और लगातार वृद्धि की ओर अग्रसर है। वर्तमान यात्रा सत्र की शुरुआत में ही तीर्थ यात्रियों के पंजीकरण की संख्या 13 लाख के पार पहुँच चुकी है।
भट्ट ने कहा कि इन आंकड़ों के बावजूद यदि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत यात्रा व्यवस्था की आलोचना करते हैं, तो यह तथ्यों की अनदेखी है। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में तीर्थ यात्रा प्रबंधन, सुरक्षा और यात्री सुविधाओं को लेकर उल्लेखनीय प्रगति हुई है।
साथ ही, उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि “जो लोग अन्य मुद्दों में उलझे रहते हैं, उन्हें यात्रा से जुड़े ये सकारात्मक बदलाव दिखाई नहीं देते।” उनके अनुसार, धार्मिक पर्यटन के मुद्दे पर की जा रही बयानबाज़ी से स्वयं विपक्ष की स्थिति स्पष्ट हो रही है।
भाजपा की ओर से यह बयान ऐसे समय आया है जब चारधाम यात्रा को लेकर तैयारियां तेज़ हो चुकी हैं और श्रद्धालुओं की संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि देखी जा रही है।