देहरादून: प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाओं ने कांग्रेस भवन से घंटाघर तक कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। साथ ही मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की गई।
मार्च के दौरान ज्योति रौतेला ने पाकिस्तान द्वारा किए गए आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा कि भारत सरकार को इस प्रकार की घटनाओं के खिलाफ कड़े कदम उठाने चाहिए। उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कार्रवाई की जाए।
रौतेला ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ केंद्र सरकार द्वारा अब तक उठाए गए कदमों के बावजूद इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी का उदाहरण देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में देश ने हमेशा सशक्त प्रतिक्रिया दी थी।
महिला कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी कहा कि इस संवेदनशील मुद्दे पर राजनीति से बचते हुए सभी को एकजुट होकर कड़े कदमों की मांग करनी चाहिए। उन्होंने आतंकियों के सीमा में घुसपैठ की जांच की भी आवश्यकता बताई और कहा कि देश की जनता अब आतंकवादी घटनाओं को लेकर और अधिक सहनशील नहीं है।
कैंडल मार्च में महानगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष उर्मिला ढोडियाल थापा, उपाध्यक्ष आशा मनोरमा शर्मा, जिलाध्यक्ष पूनम सिंह, पार्षद संगीता गुप्ता, प्रदेश महामंत्री अनुराधा तिवाड़ी, सुशीला शर्मा, पार्षद कोमल बोहरा, दीपा चौहान, देवेन्द्र कौर, प्रदेश सचिव इमराना, सविता सोनकर, निर्मला देवी, अंजू भारती सहित कई अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।