देहरादून में "एक राष्ट्र, एक चुनाव" विषय पर परिचर्चा आयोजित, सामाजिक संगठनों ने व्यक्त किए विचार


देहरादून नगर निगम सभागार में "एक राष्ट्र, एक चुनाव" विषय पर एक परिचर्चा एवं संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों और एनजीओ प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य देश में एक साथ चुनाव कराने के विचार पर विमर्श करना और उससे जुड़े पहलुओं पर राय साझा करना रहा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा उत्तराखंड के प्रदेश महामंत्री (संगठन) अजेय कुमार ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती, स्थिर शासन व्यवस्था, और देश के चहुंमुखी विकास को निरंतर बनाए रखने के लिए "एक राष्ट्र, एक चुनाव" की अवधारणा पर व्यापक सहमति जरूरी है। उन्होंने कहा कि इससे न सिर्फ समय और संसाधनों की बचत होगी, बल्कि सरकारें बिना रुकावट के विकास कार्यों पर ध्यान केंद्रित कर सकेंगी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निगम देहरादून के महापौर सौरभ थपलियाल ने की। इस अवसर पर श्री श्याम सुंदर गोयल, श्री जोगेंद्र पुंडीर, एनजीओ प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विजय भट्ट, कार्यक्रम संयोजक रमा गोयल एवं सुशील बहुगुणा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।


विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार रखते हुए कहा कि बार-बार होने वाले चुनाव न केवल प्रशासनिक और वित्तीय दृष्टि से चुनौतीपूर्ण होते हैं, बल्कि इससे शासन व्यवस्था पर भी असर पड़ता है। सभी ने संविधानिक दायरे में रहकर इस विचार को आगे बढ़ाने की बात कही।

कार्यक्रम में आदित्य चौहान, कुलदीप कुमार, डॉ. भान सिंह नेगी, संकेत नौटियाल, पृथ्वी राणा, कुलदीप पंत, मनवीर नेगी, काजल और साक्षी शंकर सहित बड़ी संख्या में युवा, महिला और वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया और अपने विचार साझा किए।

सभी प्रतिभागियों ने इस पहल को राष्ट्रहित में एक विचार योग्य कदम बताते हुए रचनात्मक संवाद को आगे बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post