गोपेश्वर। उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) द्वारा निकाली जा रही 'संस्कृति बचाओ पदयात्रा' अपने सातवें दिन चमोली जिले के मुख्यालय गोपेश्वर पहुंची। इस पदयात्रा का उद्देश्य समान नागरिक संहिता (UCC) के दो प्रावधानों—लिव-इन रिलेशनशिप को मान्यता और बाहरी व्यक्तियों को एक वर्ष में स्थायी निवास प्रमाणपत्र दिए जाने—का विरोध करना बताया जा रहा है।
गोपेश्वर में दल के सदस्यों और समर्थकों ने नगर के विभिन्न हिस्सों में पैदल मार्च कर आम जनता को इस विषय पर जागरूक करने का प्रयास किया। यात्रा के संयोजक राजेंद्र बिष्ट ने कहा कि सरकार ने बिना व्यापक जनसहमति के इन प्रावधानों को लागू किया है, जिस पर पुनर्विचार किया जाना चाहिए।
दल के केंद्रीय महामंत्री एवं पूर्व विधायक प्रत्याशी बृजमोहन सिंह सजवाण ने कहा कि लिव-इन रिलेशनशिप की मान्यता पारंपरिक समाज की संरचना को प्रभावित कर सकती है, वहीं बाहरी लोगों को शीघ्र निवास प्रमाणपत्र देने से स्थानीय युवाओं के रोजगार पर असर पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि यदि इन प्रावधानों को वापस नहीं लिया जाता, तो उत्तराखंड क्रांति दल व्यापक जनांदोलन करने के लिए तैयार है।
दल के उपाध्यक्ष जयप्रकाश उपाध्याय ने कहा कि यूकेडी इन प्रावधानों के खिलाफ लगातार युवाओं को जागरूक करेगी, जबकि केंद्रीय महामंत्री किरण रावत ने महिलाओं से अपील की कि वे भी इस विषय पर जागरूकता बढ़ाएं।
इस अवसर पर दल के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष पंकज व्यास, पूर्व उपाध्यक्ष बहादुर सिंह रावत, प्रवक्ता आशुतोष नेगी, बी.पी. भट्ट, संजीव भट्ट, आशुतोष भंडारी, आशीष नेगी, प्रवीण रमोला, अर्जुन नेगी और भोला चमोली समेत अन्य सदस्यों ने भी अपने विचार व्यक्त किए।