देहरादून, 30 दिसंबर 2024:
उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) ने प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनावों के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। देहरादून, ऋषिकेश, श्रीनगर, हरिद्वार, और कोटद्वार सहित कई प्रमुख नगर निकायों में प्रत्याशी मैदान में उतारे गए हैं। अंतिम नामांकन प्रक्रिया के दौरान, यूकेडी ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर प्रदेश में जनसमर्थन जुटाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं।
यूकेडी प्रवक्ता ने प्रेस वार्ता में बताया कि पार्टी ने स्वच्छ और विकासोन्मुख छवि वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी है। देहरादून नगर निगम के महापौर पद के लिए कैप्टन बीरेंद्र सिंह बिष्ट (सेवानिवृत्त) को नामित किया गया है। वहीं, कोटद्वार से श्री महेंद्र सिंह रावत और श्रीनगर नगर निगम से श्रीमती सरस्वती नेगी को उम्मीदवार घोषित किया गया है।
यूकेडी का सैन्य और प्रशासनिक अनुभव पर जोर
यूकेडी ने अपनी नीति के तहत ऐसे उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है जो न केवल स्वच्छ छवि रखते हैं, बल्कि प्रशासनिक और सैन्य पृष्ठभूमि के अनुभव से लैस हैं। प्रवक्ता ने बताया कि इन उम्मीदवारों को जनता का व्यापक समर्थन मिलने की संभावना है, क्योंकि वे सुशासन और विकास की भावना को मजबूती से आगे ले जा सकते हैं।
रोस्टर बदलने से तैयारियों में बाधा
यूकेडी ने रोस्टर बदलाव को लेकर सरकार पर निशाना साधा। पार्टी का कहना है कि अंतिम समय में आरक्षण नियमों में बदलाव ने तैयारी को प्रभावित किया। हालांकि, सभी चुनौतियों का सामना करते हुए यूकेडी ने प्रदेश के अधिकतर नगर निकायों में अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं।
प्रमुख नगर निकायों में सक्रियता
पार्टी ने ऋषिकेश, मुनि की रेती, हरिद्वार, रुड़की, नैनीताल, अल्मोड़ा, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, और श्रीनगर में प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है। प्रवक्ता ने कहा कि अंतिम दिन तक सभी प्रत्याशी नामांकन प्रक्रिया पूरी करेंगे और चुनाव प्रचार में जुट जाएंगे।
जनता के मुद्दों को प्राथमिकता
यूकेडी ने कहा कि उनका फोकस स्थानीय मुद्दों जैसे सफाई, जल आपूर्ति, और बुनियादी ढांचे के विकास पर रहेगा। पार्टी का मानना है कि जनता उन प्रत्याशियों का साथ देगी, जो उनके मुद्दों को समझते हैं और उन्हें प्राथमिकता देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।