देहरादून, 30 दिसंबर 2024 – उत्तराखंड में नगर निकाय चुनावों की तैयारी जोरों पर है। कांग्रेस पार्टी ने पहले ही सभी नगर पालिका और नगर पंचायत के प्रत्याशियों की घोषणा कर दी थी। इसके अलावा, आठ नगर निगमों की मेयर सीटों पर भी प्रत्याशी तय कर दिए गए थे। हालांकि, देहरादून और कोटद्वार नगर निगमों के मेयर प्रत्याशियों के नाम को अंतिम रूप देने के लिए केंद्रीय नेतृत्व को पैनल भेजा गया था।
केंद्रीय नेतृत्व ने देहरादून नगर निगम के लिए वीरेंद्र पोखरियाल और कोटद्वार नगर निगम के लिए रंजना रावत के नाम पर अपनी सहमति जताई है। दोनों प्रत्याशी कल अपने नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
इन नामों के चयन के बाद कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतारकर चुनावी रण में उतरने का संकेत दे दिया है। देहरादून और कोटद्वार जैसे प्रमुख नगर निगमों में कांग्रेस की ये घोषणा आगामी चुनावों में पार्टी के दृष्टिकोण और रणनीति को स्पष्ट करती है।
अब सभी की नजरें इन प्रत्याशियों के प्रचार अभियानों और जनता की प्रतिक्रिया पर टिकी हैं। क्या कांग्रेस इन नामों के सहारे अपने पक्ष में समर्थन जुटा पाएगी, यह देखने वाली बात होगी।
This article is based on a press release issued by the Indian National Congress. While GNN has adapted the content for journalistic clarity and neutrality, the information and views presented originate from the press release. For More info, CLICK HERE.