वीर बाल दिवस पर बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतह सिंह को श्रद्धांजलि, धर्म और बलिदान की अनूठी मिसाल


भोपाल, 26 दिसंबर 2024:
मध्यप्रदेश में वीर बाल दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर शहीद बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतह सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद ने वीर बालकों के बलिदान को याद करते हुए उनकी अदम्य साहस और त्याग की सराहना की।




मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस मौके पर कहा कि गुरु गोविंद सिंह के वीर बालकों ने कम उम्र में धर्म और देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। उन्होंने कहा, "इतिहास में ऐसी क्रूरता दुर्लभ है। मात्र 7 और 9 वर्ष की आयु में इन बच्चों को दीवार में चुनवा दिया गया। यह बलिदान हमें प्रेरणा देता है कि धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए सबकुछ न्यौछावर करना चाहिए।" मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने इन वीर बालकों की शहादत को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल किया है और उनकी गाथा को आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी।

प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर भाजपा ने मंडल स्तर तक वीर बाल दिवस मनाने का संकल्प लिया है। "गुरु गोविंद सिंह और उनके वीर बालकों का बलिदान देश और धर्म के लिए प्रेरणास्त्रोत है। इस आयोजन का उद्देश्य उनके त्याग और शहादत को जन-जन तक पहुंचाना है," उन्होंने कहा। शर्मा ने यह भी कहा कि इन वीर बालकों ने मुगल आक्रांताओं के सामने झुकने के बजाय अपने धर्म और मातृभूमि के लिए बलिदान दिया, जो हम सभी के लिए एक मिसाल है।

कार्यक्रम का संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष श्री कांतदेव सिंह ने किया। इस अवसर पर प्रदेश मंत्री श्री राहुल कोठारी, प्रदेश प्रवक्ता सुश्री नेहा बग्गा, श्री एस.एस. उप्पल सहित पार्टी और सिख समाज के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

वीर बाल दिवस के इस आयोजन ने शहीद बालकों की शहादत को श्रद्धांजलि देने के साथ ही उनके बलिदान की कहानी को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का संकल्प लिया। यह आयोजन न केवल इतिहास की इस गौरवशाली घटना को याद करने का एक माध्यम बना, बल्कि धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए एकजुट होने का संदेश भी दिया।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post