देहरादून, 7 जनवरी 2025: उत्तराखंड में आगामी नगर निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। पार्टी ने अपने प्रमुख चेहरों को मैदान में उतारते हुए चुनावी तैयारियों को तेज कर दिया है। इन स्टार प्रचारकों में प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं, जो राज्यभर में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगे।