*- कांग्रेस ने देश को धर्म और जातियों के नाम पर बांटने का काम किया*
*- हम तीनों एक और एक ग्यारह बनकर क्षेत्र की तस्वीर और तकदीर बदलने के लिए कार्य करेंगे*
*- श्री नरेन्द्र सिंह तोमर*
श्योपुर, 09/11/2024। मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने शनिवार को श्योपुर जिले के विजयपुर विधानसभा में पार्टी प्रत्याशी श्री रामनिवास रावत के समर्थन में सिमरई बस स्टैण्ड, नयागांव, बडोदाकलां, मोहनपुरा, कीजरी, गसवानी, फरारा और सहमराम में जनसभाओं एवं नुक्कड सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने आजादी के बाद सालों तक देश में राज किया परन्तु देष के विकास के स्थान पर खुद का विकास किया। जबकि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास एवं सबका विश्वास के मूलमंत्र पर काम किया है।
*हम तीनों एक और एक ग्यारह बनकर क्षेत्र की तस्वीर और तकदीर बदलने के लिए कार्य करेंगे*
मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि कांग्रेस छोड़ने के बाद श्री रामनिवास रावत क्षेत्र के विकास के लिए 1 हजार करोड़ रूपए से अधिक के विकास कार्य संपन्न करा चुके हैं। भारतीय जनता पार्टी ही विकास की गारंटी है। प्रदेश के चहुंमुखी विकास में आप सभी का सहयोग अतुलनीय है। क्षेत्र के विकास में प्रदेश शासन के मंत्री श्री रामनिवास रावत, सांसद श्री शिवमंगल सिंह तोमर और मैं स्वयं हम तीनों एक और एक ग्यारह बनकर क्षेत्र की तस्वीर और तकदीर बदलने के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जो कहती है वह करके दिखाती है। एक करोड़ 29 लाख लाड़ली बहनों के खातों में प्रति माह 1250 रुपए भेजे जा रहे हैं। कांग्रेस ने कभी किसानों के हितों के लिए कार्य नहीं किया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में सरकार किसानों की जिंदगी में बदलाव लाने का कार्य कर रही है।
*रामनिवास रावत के विधायक बनने से समस्याओं का होगा शीघ्र निराकरण*
मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि कांग्रेस ने विकास के नाम पर विजयपुर में कोई काम नहीं किया। कांग्रेस को राम मंदिर पसंद नहीं आया, कांग्रेस नेता सनातन का विरोध करते हैं। हमें हिंदुओं की भावनाओं का अपमान करने वाली कांग्रेस को 13 नवंबर को भाजपा को वोट देकर सबक सिखाना है। वन विभाग से संबंधित लंबित मामलों से इस क्षेत्र की ग्रामीण जनता सबसे अधिक परेशान होती है, आप श्री रामनिवास रावत को विधायक बनाइए, वे समस्याओं को जल्द समाधान कराएंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में नल, जल योजना को धरातल पर उतारकर हर खेत को पानी और हर घर में नल से जल पहुंचाया जायेगा। विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि इस विधानसभा उप चुनाव में भाजपा और प्रदेश शासन के मंत्री श्री रामनिवास रावत एक साथ हैं। भाजपा और श्री रावत के साथ आने हमारी ताकत बढ़ी है। इस बढ़ी हुई ताकत का फायद इस क्षेत्र की जनता को ही मिलेगा। इस क्षेत्र के विकास के लिए आप लोग 13 नवंबर को भाजपा को वोट दें और श्री रावत को ऐतिहासिक मतों से विजयी बनाएं।
इस अवसर पर सांसद श्री शिवमंगल सिंह तोमर, जिलाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र जाट, श्री भरत दांतरे सहित पार्टी पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
This is a press release issued by the Madhya Pradesh, Dehradun. GNN has published it without any editorial changes. for more information CLICK HERE