राज्य की २४ वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री जी की घोषणाएं जुमलों का पिटारा
देहरादून: उत्तराखंड राज्य की २४ वीं वर्षगांठ के अवसर पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वीडियो संदेश पर प्रतिक्रिया देते हुए उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने अपने वीडियो संदेश में जो जुमलों का पिटारा खोला है वैसा राज्य में कुछ होता नहीं दिखाई देता। उन्होंने कहा कि जब राज्य में प्रदेश के नौजवान रोजगार के लिए स्थापना दिवस के दिन ही प्रदर्शन कर रहे हों और गिरफ्तार किए जा रहे हों तब पीएम साहब प्रदेश में डबल इंजन की सरकार के कामों के कसीदे पढ़े यह हास्यास्पद है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी उत्तराखंड में सड़कों की तारीफ कर रहे हैं और इधर दिन पहले अल्मोड़ा में सड़क में गड्ढे होने के कारण सड़क दुर्घटना में ३६ लोगों की जान चली गई और पिछले २२ महीनों में १८०० लोग केवल सड़क दुर्घटनाओं में उत्तराखंड में मौत के मुंह में अकाल मृत्यु के शिकार हो गए। श्री धस्माना ने कहा कि पीएम साहब उत्तराखंड में ऐम्स और स्वास्थ्य सेवाओं की तारीफ कर रहे हैं और आलम यह है कि प्रदेश के जिलों के अस्पताल मात्र रैफरल सेंटर बन गए हैं। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा के बारे में तारीफ पर हाल है कि २०१९ से अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में रिक्त पदों पर कोई नियुक्ति नहीं हुई।
श्री धस्माना ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नौ आग्रह बहुत आकर्षक हैं किंतु वे उसी तरह हैं जैसे पंद्रह पंद्रह लाख रुपए हर खाते में आयेंगे और फसल की कीमत लागत से दुगनी होगी क्योंकि जो नौ आग्रह पीएम साहब ने किए हैं राज्य सरकार का आचरण ठीक उसके विपरीत है तो जनता उन आग्रहों को कैसे पूरा करेगी
This is a press release issued by the Indian National Congress, UttraKhand. GNN has published it without any editorial changes. for more information CLICK HERE