निकाय चुनावों में हार के डर से भाजपा ने बड़ा दिया प्रवर समिति का कार्यकाल- सूर्यकांत धस्माना

 

देहरादून: उत्तराखंड की भाजपा सरकार व सत्ता धारी पार्टी भारतीय जनता पार्टी को निकाय चुनावों में हार का डर सता रहा है इसीलिए सरकार किसी ना किसी बहाने निकाय चुनावों को टालना चाहती है यह बात आज उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने अपने कैंप कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि पहले कभी परिसीमन के बहाने तो कभी जाती गणना तो कभी पिछड़े वर्ग के आरक्षण के बहाने सरकार चुनाव टालती रही और अब विधानसभा की प्रवर समिति का कार्यकाल एक माह और आगे करने से स्पष्ट है कि सरकार व भाजपा का आत्मविश्वास बद्रीनाथ और मंगलौर के उप चुनाव के नतीजों से डगमगाया हुआ है इसलिए अभी तो फिलहाल सरकार चुनाव से भाग रही है। श्री धस्माना ने कहा कि सरकार ने उच्च न्यायालय नैनीताल में कई बार शपथ पत्र दे कर  नई नई तारीक दी और पिछली बार तो बाकायदा ऐलान कर दिया की २५ दिसंबर से पूर्व राज्य के सभी नगर निगम नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत के चुनाव करवा लिए जायेंगे किंतु अब जिस तरह से विधानसभा की प्रवर समिति का कार्यकाल एक माह के लिए बड़ा दिया है उससे फिर एक बार चुनावों को टालने का बहाना सरकार तलाश रही है

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post