उत्तराखंड भाजपा का बुरा दौर, अपने ही नेताओं से असहज है पार्टी - गरिमा मेहरा दसौनी


उत्तराखंड भाजपा का बहुत ही चुनौती पूर्ण और बुरा वक्त चल रहा है, भारतीय जनता पार्टी को सदस्यता अभियान के जगह पर सफाई अभियान चलाना चाहिए। यह कहना है उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी का ।
दसौनी ने कहा की उत्तराखंड भाजपा के नेता और कार्यकर्ता सार्वजनिक तौर पर किसी का सामना तक नहीं कर पा रहे हैं।
गरिमा ने कहा की उत्तराखंड भाजपा अभी अपने काबीना मंत्री गणेश जोशी पर लगे आय से अधिक संपत्ति के आरोपों का जवाब ढूंढ ही रही है, मंत्री पर लगे गंभीर आरोपों को लेकर पार्टी की हर तरफ जमकर किरकिरी हो रही है, वहीं लाल कुआं दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा पर महिला दुष्कर्म के गंभीर आरोपों के चलते पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज हो गया है। मुकेश बोरा भगोड़ों की तरह छुपते फिर रहे हैं, उनकी संपत्तियों की कुर्की हो गई है, वहीं सल्ट और चंपावत के मंडल अध्यक्षों पर महिला दुष्कर्म के मामले चल रहे हैं और दोनों ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं ।
हरिद्वार बहादराबाद के ओबीसी प्रकोष्ठ के सदस्य आदित्य राज सैनी पर 13 वर्षीय बच्ची के साथ गैंगरेप व हत्या का मुकदमा चल रहा है। रानीखेत से भाजपा विधायक प्रमोद नैनवाल का भाई सतीश नैनवाल अपने ड्राइवर के साथ भारत नेपाल बॉर्डर पर जिंदा 40 कारतूसों की तस्करी करते हुए एसएसबी द्वारा पकड़ा गया। अभी उत्तराखंड बीजेपी उपरोक्त सभी मामलों से उबर भी नहीं पाई थी कि बीते रोज ज्वालापुर से भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर की दूसरी पत्नी ने राठौर पर सोशल मीडिया में एक वीडियो जारी करते हुए बहुत ही निचले स्तर के गंभीर आरोप लगाए हैं। सिलसिला अभी यहीं खत्म नहीं हुआ तो चमोली जनपद में एक नया हाकम सिंह प्रीतम नेगी गिरफ्तार हो गया है जो भाजपा युवा मोर्चा का कोषाध्यक्ष है और चमोली दुग्ध संघ के पूर्व अध्यक्ष धन सिंह नेगी का पुत्र है। प्रीतम नेगी पर आरोप है कि उसने चमोली जनपद के दर्जन भर से अधिक लोगों को नौकरी दिलाने की एवज में लाखों का चूना लगाया है, धोखाधड़ी की है। और तो और प्रीतम नेगी ने विभिन्न विभागों के फर्जी नियुक्ति पत्र तक पीड़ितों को पकड़ा दिए हैं जो की एक गंभीर अपराध है। दसौनी ने कहा कि उपरोक्त तमाम सभी अपराधों के तार सत्ता रूढ़ दल से जुड़े हुए हैं और उपरोक्त सभी अपराध मात्र एक महीने के अंदर हुए हैं यदि उनके सात साल के कार्यकाल का लेखा-जोखा निकाला जाएगा तो फेहरिस्त बहुत लंबी है ।दसौनी ने कहा की भाजपा की इतनी बुरी दुर्गति हो गई है की उसके प्रवक्ता ना टीवी डिबेट पर कुछ कहने लायक बचे हैं और ना ही भाजपा के नेताओं और प्रदेश अध्यक्ष के पास अपने बचाव में कहने के लिए कुछ बचा है।
दसोनी ने प्रदेश अध्यक्ष को नसीहत देते हुए कहा की सदस्यता अभियान चलाने के बजाय भारतीय जनता पार्टी को सफाई अभियान चलाना चाहिए और अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं को संस्कारों और राजनीतिक सुचिता का पाठ पढ़ाना चाहिए।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post