प्रदेश में वन भूमि पर कब्जा एक बड़ी समस्या : राजेंद्र सिंह बिष्ट

आज उक्रांद युवा प्रकोष्ठ के केंद्रीय अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने केंद्रीय कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित किया जिसमें उन्होंने कहा कि आगामी 13 अक्टुबर को उतराखंड में सशक्त भू कानून व मूल निवास 1950 को लागू करने के लिए युवा उक्रांद जॉलीग्रांट एयरपोर्ट में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से माँग करेगा, उन्होंने कहा कि राज्य बने 24 वर्षों के बाद भी राज्य का मूल निवासी अपने अधिकारों के लिए सड़को पर संघर्षरत है, पूरे देश में उतराखंड ही एक ऐसा राज्य है जहाँ 42 शहादतों के पश्चात् राज्य बना, आज राज्य की  जमीनों पर बाहरी पूंजीपतियों का कब्जा है, राज्य के युवाओं के रोजगार पर भी डाका डाला जा रहा है, इसका जीता जागता उदाहरण पिछले दिनों नीट की कॉउंसलिंग में देखा गया, पहाड़ में डाकिये भी बाहरी राज्यों से आयात किये जा रहे है, इससे सांस्कृतिक पहचान पर भी खतरा मंडरा रहा है, आज राज्य की चाय



 बागान की भूमि घोटाला, हरियाली पट्टी घोटाला, के साथ साथ उतराखंड के कई हिस्सों में विशेष रूप से हरिद्वार, कोटद्वार और नैनीताल जिले के क्षेत्रों में वन भूमि पर अतिक्रमण बड़ी समस्या बनी हुई है। कई बाहरी निवेशको तथा स्थानीय भू माफियाओं द्वारा वन भूमि का अवैध कब्जा कर दिया गया है और उसे आवासीय तथा व्यसायिक उपयोग के लिए बेच दिया गया है, सरकार की ओर से अभी तक कोई निर्णायक कारवाई नहीं की गयी। 

 पूर्व में मुख्यमंत्री ने सिर्फ बयानों  में ऐसे लोगों के खिलाफ कारवाई की बात की, जिन्होंने पर्यटन या उद्योग के नाम पर भूमि ली और उसका उपयोग निजी संपतियों के निर्माण के लिए किया, लेकिन धरातल पर ऐसा कुछ नहीं किया गया। 


वन विभाग के अंतर्गत आने वाली जमीनों पर कब्जा कर भू माफियाओं ने उतराखंड के जंगलों और प्राकृतिक संसाधनों को नुकसान पहुँचाया है। अगर सरकार इन जमीनों को वापस राज्य सरकार के अधीन लाती है और भू माफियाओं के खिलाफ सख्त कारवाई करती है तो इससे राज्य के भू कानून को मजबूत करने में मदद मिलेगी। बिष्ट ने कहा कि राष्ट्रीय दलों ने राज्य को कमजोर करने का कार्य किया है, आगामी 24 अक्तुबर को मूल निवास 1950 तथा सशक्त भू कानून को लेकर उक्रांद ने देहरादून में तांडव रैली का आयोजन किया है, जिसमें समस्त प्रदेश वासियो से भी आह्वान किया गया है । 

युवा उक्रांद के केंद्रीय संघटन सचिव भोला दत्त चमोली ने कहा कि 13 अक्टुबर को गृह मंत्री अमित शाह के उतराखंड आगमन पर युवा उक्रांद जौलीग्रांट एयरपोर्ट में युवा प्रकोष्ठ के केंद्रीय अध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट के नेतृत्व में सशक्त भू कानून व मूल निवास 1950 की माँग करेगा, उन्होंने कहा की राज्य के युवाओं के अधिकार की निर्णायक लड़ाई में प्रत्येक उतराखंडी को अपना योगदान देना होगा,युवा प्रकोष्ठ के जिला सचिव यशपाल नेगी ने कहा कि मूल निवास भू कानून के लिए युवा उक्रांद जनता के बीच जाकर जागरुकता अभियान चलायेगा।

प्रेस वार्ता में केंद्रीय महामं बी बीत्री बृज मोहन सजवाँण, भोला दत्त चमोली, यशपाल नेगी आदि मौजूद रहे

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post